अमरोहा, अगस्त 24 -- मुख्य अभियंता गजरौला राजेश कुमार व अधीक्षण अभियंता संजय कुमार के निर्देशों के क्रम में अधिशासी अभियंता राजेश प्रसाद व उपखंड अधिकारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में अवर अभियंता नवीन कुमार की टीम ने ढवारसी के छिद्दा सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज पर छापामारी की। अवर अभियंता के मुताबिक लगभग 5 लाख रुपए की विद्युत चोरी पकड़ी गई है। स्कूल संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया कि विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जहां भी चोरी पकड़ में आएगी, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...