विकासनगर, जुलाई 4 -- सहसपुर थाना क्षेत्र के कोटी ढलानी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर साठ मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन छात्र घायल हो गए। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया। तीनों की हालत ठीक बताई जा रही है। तीनों इक्फाई यूनिवर्सिटी सेलाकुई के छात्र हैं। दुर्घटना का कारण कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस दुर्घटना के कारणाों की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि छरबा रोड पर करीब 22 किलोमीटर दूर कोटी ढलानी की तरफ एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ढलानी मोड़ पर एक कार सड़क से करीब पचास से साठ मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। जानकारी करने पर पता चला कि कार ढलानी की तरफ से कोटी कल्याणपुर की तरफ आ ...