गिरडीह, नवम्बर 13 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि गुरुवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के कुरहोबिन्दो गांव में हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कुरहोबिन्दो गांव के 35 वर्षीय उनुस अंसारी, पिता सतार मियां है। सूत्रों के अनुसार मृतक राज मिस्त्री का काम करते थे। गुरुवार को कुरहोबिन्दो करबाल मैदान के पास विनोद यादव के घर का ढलाई का काम कर रहा था। इसी मकान के छत के उपर से ग्यारह हजार बिजली तार गुज़री हुई है। जिस तार में मृतक का माथा अचानक सट गया और जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर नवडीहा ओपी पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...