भदोही, जनवरी 1 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर-वाराणसी मार्ग निर्माण में एनएचआई एवं कार्यदायी संस्था द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। विभागीय स्तर से नियमों की अनदेखी होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही दृश्य बुधवार को नगर पंचायत सुरियावां में अटल चौक चौराहा के पास देखने को मिला। जहां एक सप्ताह पूर्व ढलाई हुआ नाला किशोरी की वजन से धंस गया। किशोरी का दोनों पैर नाला में धंस गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। हद तो तब हो गई जब मामला संज्ञान में आते ही संस्था द्वारा क्षतिग्रस्त नाले पर ही गिट्टी गिराते हुए कमी छिपाने का प्रयास किया गया। एनएचआई और कार्यदायी संस्था के प्रति नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो अटल चौराहा के पास एक सप्ताह पूर्व नाला निर्माण कार्य पूर्ण ...