मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- मुरादाबाद। मेटल के उत्पादों की ढलाई के काम में लगे हजारों कारीगरों को जहरीले धुएं के कहर से बचाने के लिए खास तरह की भट्ठी तैयार कराई गई है जिसका संचालन गैस के साथ ही सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से भी करना संभव होगा। यह खास भट्ठी ढलाई के काम में लगे कारीगरों को पचास फीसदी सब्सिडी की सहूलियत होने के चलते आधी कीमत पर मिलेगी। मुरादाबाद में ढलाई की भट्ठियों को कोयले से जलाने की कालिख को मिटाने के लिए कई स्तरों पर पहल हुई है। आर्टीजनों की संस्था हस्तशिल्पी जनकल्याण सोसाइटी ने विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों की मदद से ढलाई के लिए खास भट्ठी तैयार कराई है जिसे गैस और सौर ऊर्जा से संचालित किया जा सकेगा। मुरादाबाद में ब्रास कारखानेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष आजम अंसारी ने बताया कि इस भट्ठी की कीमत 47 हजार रुपए है, लेकिन, पचास फीसदी सब्सिडी ...