मुंगेर, नवम्बर 18 -- हवेली खड़गपुर। दुर्गेश सिंह मौसम की फिजाओं में ठंडक का अहसास होने के साथ लोगों को प्राकृतिक छटाओं के प्रति आकर्षण अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों के जेहन में हवेली खड़गपुर झील की प्राकृतिक खूबसूरती और नैसर्गिक सुंदरता की याद आने लगती है। पारा लुढ़कने पर हवेली खड़गपुर झील की खूबसूरती में और निखार सा आने लगता है। हरे-भरे पहाड़ियों से घिरे हवेली खड़गपुर झील की आवोहवा और उसकी प्राकृतिक फिजाएं लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लाती है। हवेली खड़गपुर झील की नैसर्गिक सुंदरता प्रकृति प्रेमियों को काफी लुभाता है सैलानियों के लिए यह पसंदीदा पिकनिक स्पॉट रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि शाम ढलते ही यहां का नजारा बदला-बदला सा नजर आता है। सूर्यास्त के समय हवेली खड़गपुर झील की फिजाओं में रौनकता प्रकृति के अप्रतिम नजारों का दीदार कराता है...