समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- दलसिंहसराय। जब भी चुनाव में जन प्रतिनिधियों को चुनने के लिये मतदान होता है मैं परिजनों के साथ वोट डालती हूं। अब तो अपनी अवस्था के कारण लाठी टेककर मतदान के लिये बूथ पर आना पड़ता है। लेकिन इससे घर के सभी वोटर प्रेरित होते हैं। आगे भी मैं वोट गिराने के अधिकार का प्रयोग करूंगी। यह कथन है आदर्श मतदान केंद्र ढ़ेपुरा में वोट गिराने आयी 85 वर्षीया वृद्धा कंचन देवी का। वहीं बेसिक स्कूल मोख्तियारपुर-सलखनी स्थित बूथ संख्या 262 पर अपनी बहू के साथ वोट गिराने पहुंची 81 वर्षीया सुमित्रा देवी ने कहा कि सरकार हमारे बेहतरी के लिये कार्य करे। इसके लिये अच्छे जन प्रतिनिधि को चुनने के लिये मैंने वोट गिराया है। यह भी कहा कि मुहर लगाती थी, अब तो ईवीएम का बटन दबाने पर यह भी देख लेती हूं कि मेरा वोट किसे मिला है। इसी प्रकार विभूतिपुर विस के क...