सहारनपुर, नवम्बर 6 -- देहात कोतवाली के गांव शेखपुरा कदीम से लापता अमजद दूसरे दिन भी ढमोला नदी से बरामद नहीं हो सका है। दोस्त ने हत्या कर शव ढमोला नदी में फेंके जाने की बात कही थी। फिलहाल, लापता युवक के भाई ने पांच लोगों को नामजद करते हुए रंगदारी न मिलने पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। देहात कोतवाली पुलिस ढमोला नदी से गोताखोरों की मदद से युवक के शव की तलाश कर रही है। देहात कोतवाली के गांव शेखपुरा कदीम निवासी अमजद उर्फ कारू पुत्र अजमत तीन नवंबर से लापता चल रहा है। उसके भाई अशरफ ने रामपुर मनिहारान कस्बा निवासी फरमान, सलीम पुत्रगण यासीन, शमीम कसाई पुत्र सलीम, अरशद पुत्र दिलशाद तथा आरोपी फरमान की पत्नी रुखसार के खिलाफ एक लाख रुपये की रंगदारी न देने पर भाई की हत्या करने के आरोप में देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है...