सहारनपुर, अगस्त 7 -- लगातार हो रही बारिश के चलते सहारनपुर की ढमोला नदी का जलस्तर बुधवार रात अचानक बढ़ गया, जिससे पंजाबी बाग कॉलोनी और न्यू साकेत कॉलोनी में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम द्वारा मौके पर ही नगर निगम की टीम बुलाकर रात में ही जलनिकासी कार्य शुरू कराया गया। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाई गई। इसके साथ ही जेवी जैन डिग्री कॉलेज में स्थापित बाढ़ राहत शिविर को सक्रिय कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति में प्रभावित लोगों को वहां स्थानांतरित किया जाएगा। एसडीएम सदर ने बताया कि तहसील सदर क्षेत्र में कुल पांच बाढ़ चौकियां और आठ बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिन्हें पूरी तर...