सहारनपुर, नवम्बर 13 -- नगर निगम ने गुरुवार को विश्वकर्मा चौक के निकट ढमोला सफाई एवं हरियाली अभियान की शुरुआत की। महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त शिपू गिरि ने पौधारोपण व श्रमदान कर अभियान की शुरुआत की। ढमोला नदी पर स्थित सभी सात पुलों के किनारे घाट की तर्ज पर अस्थायी कच्ची सीढ़िया बनायी जायेंगी और उन पर वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। दिसम्बर तक अभियान पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दो पोकलेन और दो जेसीबी के साथ नगर निगम द्वारा गुरुवार से ही कार्य शुरु कर दिया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विश्वकर्मा चौक के निकट ढमोला नदी पर पहुंचे और ढमोला किनारे प्रतिंधित पॉलीथिन व अन्य कचरा चुनते हुए श्रमदान और पौधारोपण किया। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ....