मेरठ, मार्च 2 -- मेरठ, कार्यालय संवाददाता। नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर में शनिवार सुबह पॉवरलूम कारखाने में भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई। सूचना देने के करीब आधा घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची। तब आग बुझाने का काम शुरू हुआ। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। करीम नगर गली नंबर 12 में अब्दुल्ला का पॉवरलूम कारखाना है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे कारखाना खुला। कर्मचारियों ने साफ सफाई के बाद जैसे ही पॉवरलूम शुरु की, अचानक धमाके के साथ आग लग गई। यह देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। पास के घरों में लगे सबमर्सिबल से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास हुआ लेकिन आग बढ़ती चली गई। लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। करी...