गाजीपुर, जून 18 -- रेवतीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय निवासी 38 वर्षीय अनिल रावत की बिहार के गोपालगंज के फुलवरिया मदरवानी में पुलिस हिरासत के दौरान तबीयत बिगड़ गई। बुधवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजन वाहन से गोपालगंज के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों के मुताबिक अनिल तीन भाई था, जिसमें अशोक रावत बड़ा है जो बाहर प्राइवेट काम करता है। वहीं अनिल माझिल था जो पिछले करीब चार साल से गोपालगंज के फुलवरिया के मदरवानी में अजय यादव के यहां रहकर घोड़े की मालिस करता था। जबकि सबसे छोटा भाई सुनिल पंचायत विभाग में सफाई कर्मी के पद पर उसियां में तैनात है। अनिल रावत की शादी 20 वर्ष पहले खिद्दिरपुर मथारे की नयनतारा के साथ हुई थी। उसके दो पुत्र एवं एक पुत्री है। बिहार पुलिस के मुताबिक अनिल पर पुलिस टीम पर हमले एवं शराब तस्करी ...