रामपुर, मार्च 4 -- ढड़ौला गांव में राधा-कृष्ण की मूर्ति के बाद प्रसाद का वितरण किया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को राजघाट से मूर्ति लाई गई। इसके बाद विधि-विधान के साथ मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई। प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पच्चीस फरवरी से गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। सोमवार को कथा को विश्राम दे दिया गया। ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। कथा व्यास योगेश कुमार उपाध्याय के साथ तमाम ग्रामीण सम्मिलित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...