मेरठ, अगस्त 4 -- जानी थाना क्षेत्र के ढडरा गांव में होमगार्ड ने मामूली कहासुनी पर दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। तमंचे से गोली चलाई गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड को थाने लाया गया। पुलिस ने सेटिंग कर मामला दबा दिया और बंदरों को भगाने के लिए नाल में विस्फोटक भरकर धमाका करने का मामला बता दिया। होमगार्ड का शांतिभंग में चालान कर दिया। ढडरा काफी चर्चित गांव है और इसी गांव में थाने के कई चिह्नित अपराधी हैं। गांव में होमगार्ड के परिवार का बंदरों को लेकर पड़ोसी से रविवार को विवाद हो गया। पड़ोसी के बेटे ने बंदरों को भगाने के लिए डंडा मारा जो होमगार्ड के घर में भैंस को लगा। इसी को लेकर मारपीट हो गई। होमगार्ड ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली चलते ही अफरातफरी मच गई। यूपी 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। होमगार्ड को पकड़ ...