अमरोहा, दिसम्बर 26 -- हसनपुर, संवाददाता। थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का में मिलाद शरीफ के संग उर्स का आगाज हो गया है। उर्स के पहले दिन चादरपोशी और फातिहा का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने शिरकत की। इस मौके पर लगे खेल-तमाशों का बच्चों ने लुत्फ उठाया। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात से उर्स विधिवत शुरू हो गया है। यहां खेल-तमाशे के संग झूले आदि लगे हुए हैं। खेल-खिलौने व महिलाओं के लिए प्रसाधन सामग्री की दुकान भी लगी हैं। करीब दस दिन तक चलने वाले उर्स के दौरान कव्वाली का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें मशहूर कव्वाल शिरकत करेंगे। इसके साथ ही अकीदतमंद मजार पर चादरपोशी कर मुल्क की तरक्की व अमनो-अमान के लिए दुआ मांग रहे हैं। इंतजामिया कमेटी द्वारा सुरक्षा और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उर्स में सुरक्षा व्यवस्था के...