अमरोहा, जनवरी 20 -- अमरोहा। नौगावां सादात क्षेत्र के गांव ढक्का के ग्रामीणों ने सोमवार को चकबंदी संबंधी समस्या के समाधान की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि गांव में चक आपत्तियों की सुनवाई पिछले तीन माह से चल रही है लेकिन कुछ लोग सुनवाई रूकवाने के लिए बार-बार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सुनवाई की तारीख बढ़ाई जा रही है। गांव से कलक्ट्रेट 20 किमी दूर है। ऐसे में किसानों को बार-बार आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग की कि गांव में 20 जनवरी की सुनवाई के बाद 15 दिन के अंदर आदेश पारित किया जाए ताकि चकबंदी कार्य सुचारु चलता रहे। इस दौरान अनुराज सिंह, हरपाल सिंह, रामरूप सिंह, राजपाल सिंह, सतवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, बाबू, समरपाल सिंह, सुनील, विशेष सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...