पीलीभीत, सितम्बर 10 -- कटान प्रभावित गांव खिरकिया बरगदिया ध्रुव कॉलोनी के लोगों की रातों की नींद उडी हुई है। इससे वह भयभीत है और सुरक्षित ठिकाना चाह रहे है। इसको लेकर किसान संघर्ष समिति ने गांव में पहले पंचायत की। इसके बाद एसडीएम को संबोधित ज्ञापन दिया गया। इसमें सभी ने गांव ढक्का चांट में विस्थापित करने की मांग उठाई है। तहसील क्षेत्र के गांव खिरकिया बरगदिया में शारदा नदी कटान से प्रभावित ग्रामीणों की समस्या को लेकर किसान संघर्ष समिति ने मंगलवार को गांव में पंचायत की। इसमें कई समस्याओं पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कहा कि नदी के मुहाने पर ध्रुव कॉलोनी आ गई है। ऐसे में यहां रहना खतरें से खाली नहीं है। इसके बाद विस्थापन को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भेजा गया। इसमें कहा गया गांव एवं ध्रुव कॉलोनी के बाढ़ पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थान ढक्का चांट...