पूर्णिया, दिसम्बर 9 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गली मोहल्ले में ढक्कन विभिन्न नालों से फैल रही बदबू से लोग परेशान हैं। ढक्कन भी नालों की बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं अधिकांश स्थानों पर ऐसे नालों से पानी का तेज बहाव हो रहा है जिससे नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। नाली के पानी की दुर्गंध से महामारी का खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जल निकासी के लिए बनाया नाला वर्षों से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद प्रशासन से इसे दुरुस्त करने की मांग की है परंतु बीते कई महीनो से स्थिति यथावत बनी हुई है। खास कर रिहायशी इलाकों में जहां नाले ढक्कन विहीन हैं, दुर्गंध भारी बदबू के बीच लोग जीने को मजबूर है...