लखनऊ, अप्रैल 14 -- महिगवां के खंतारी गांव में प्रतिमा लगाने को लेकर हुए विवाद और पथराव के बाद सोमवार को आंबेडकर जयंती के दिन सन्नाटा पसरा रहा। गांव में सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी संख्या में आरएफएफ, एसएसबी के साथ पुलिस बल और दंगा निरोधक दस्ते का कड़ा पहरा रहा। उधर, गांव में बाहरी लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। सुबह गांव के 15-20 लोगों ने विवादित स्थल के आस पास झंडे लगाए। इससे कुछ ही देर में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो पुलिस ने उन्हें हटा दिया। लोग चले गए। दोपहर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय भारती ने गांव जाने की कोशिश की तो पुलिस फोर्स ने उन्हें भिठौली क्रासिंग के पास ही रोक लिया गया। अजय भारती ने गांव में जाने की जिद की तो पुलिस ने उन्हें समझाया। इसके बाद अजय भारती ने प्रधानपति वीरेंद्र के भाई को भिठौली बुलाया। वहां उनसे मुलाकात की। इ...