रामपुर, अक्टूबर 8 -- ढकिया की रामलीला नारद मोह के साथ सोमवार रात से शुरू हो गई। आदर्श रामलीला के तत्वावधान में पहली रात देवी स्थान पर नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने दर्शकों से श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन उतारने का आह्वान किया। ग्रामीण कलाकारों ने मंचन में दिखाया कि नारद मुनि तपस्या करते हैं। जिससे इंद्र का सिंहासन डोलने लगता है। इंद्र उनकी तपस्या भंग करने के लिए स्वर्ग की अप्सराओं को भेजते हैं। लेकिन नारद टस से मच नहीं होते। नारद को अभिमान हो जाता है कि उन्होंने कामदेव को जीत लिया। इसके बाद उनका अभिमान तेड़ने के लिए भगवान विष्णु मोहिनी स्यंवर की लीला रचते हैं। इससे नाराज होकर नारद उन्हें श्राप दे देते हैं। इस दौरान ...