शाहजहांपुर, मार्च 13 -- निगोही में ढकिया तिवारी फीडर के तार काफी नीचे लटक गए हैं। इससे किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा के मकान के पीछे से ढकिया तिवारी और एसपीएन फीडर की लाइन गुजरी है। इस लाइन के तार जगह-जगह नीचे लटक गए हैं। किसान बामुश्किल फसल की बोआई तो कर देता है, लेकिन कटाई के वक्त जान मुश्किल में आ जाती है। हमजापुर गांव के किसान जगपाल, महिपाल ने बताया कि खेत में गेहूं की फसल खड़ी है, लेकिन झूलते तारों की वजह से फसल देखने की हिम्मत नहीं होती। किसान जगतराम का कहना है कि बिजली के लापरवाह कर्मचारियों ने तालाब के निकट बिजली के एक पोल में ही ढकिया तिवारी और एसपीएन फीडर की लाइन जोड़ दी है। लोगों का कहना है कि इस समस्या के बारे में कर्मचारियों को कई बार सूचित किया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। इससे जान माल के ...