संभल, दिसम्बर 4 -- एचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव ढकिया गालवपुर के जंगल में मंगलवार देर शाम एक जंगली जानवर दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का दावा है कि यह जानवर तेंदुआ था, जो नरथो जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे काफी देर तक खड़ा रहा। गांव मछरिया निवासी बाबू ने बताया कि उनके बहनोई महबूब अली मनौटा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर कार से मछरिया लौट रहे थे। ढकिया के पास सड़क किनारे अचानक एक जंगली जानवर नजर आया, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी रोक दी। रास्ता खाली होने का इंतजार किया, लेकिन जानवर देर तक वहीं खड़ा रहा। बाबू के मुताबिक, डर के चलते महबूब अली ने उस रास्ते से आगे न बढ़कर कार को वापस मोड़ लिया और नरथो-जोया मार्ग से होते हुए अपने गांव हाफिजपुर लौट गए। उन्होंने मौजूदगी के दौरान जंगली जानवर का एक वीडियो भी बनाया और बाबू को भे...