पीलीभीत, नवम्बर 6 -- कलीनगर। नेपाली हाथियों के झुंड की दहशत झेल रहे ढकिया गांव के लोगों ने बुधवार को राहत की सांस ली। जब सुबह से देर शाम तक गांव व आसपास के खेतों में हाथियों का कोई निशान नहीं दिखा। बीते कई दिनों से हाथियों की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। खेतों में काम बंद था और लोग रातें जागकर गुजार रहे थे। शारदा नदी पार गांव ढकिया तालुके महराजपुर में हाथी के झुंड ने झोपड़ी में सो रहे ग्रामीण पुन्नो को कुचलकर मार डाला था। इसके बाद लगातार हाथियों की आमद बनी हुई थी। सुरक्षा के लिहाज से वन विभाग की टीम लगी हुई थी। इधर दो दिनों से हाथी न दिखाई देने से ग्रामीणों में राहत तो है लेकिन खौफ बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड फिलहाल जंगल की ओर लौट गया है, लेकिन पूरी तरह से सुकून अभी नहीं है। लोगों का कहना है कि हाथी किसी भी...