रामपुर, फरवरी 24 -- तालाब से नवजात शिशु का शव मिलने से गांव में खलबली मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। नवजात का शव ढकिया गांव में प्राथमिक विद्यालय के सामने तालाब से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार को मछुआरों ने मछली पकड़ने के लिए तालाब में जाल डाला तो बोरी में बंद शव फंस गया। जाल बाहर निकालने पर बोरी खोलकर देखी तो उसमें नवजात का शव देखकर होश फाख्ता हो गए। इसकी सूचना ढकिया पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...