रामपुर, सितम्बर 6 -- रानी पद्मावती की याद में लगने वाले ऐतिहासिक ध्वजा मेले के तीसरे दिन शुक्रवार को इनामी दंगल में उतरे नामचीन पहलवानों ने जमकर अपने दांवपेच आजमाये। रोमांचक कुश्तियों ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा तो भारी भीड़ उमड़ी। शुक्रवार को देश के हरियाणा, दिल्ली, पंजाब राज्यों से पहलवान जौहर दिखाने पहुंचे। दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। दंगल की पहली कुश्ती में मुन्ना केथल चंदौसी ने बढ़ोली के गौरव को चित कर ईनामी राशि जीती। इसके बाद दो कुश्ती युवतियों के बीच हुईं। जिसमें मेरठ की अंशु ने हरियाणा की काजल को पटखनी दे दी। वहीं बुलंदशहर की आरती ने हरियाणा की काजल को शिकस्त दे दी। इसी क्रम में जगदीश दातागंज ने आगरा के दीपक, आसफपुर के धर्मेश ने हसनपुर के कलुआ, बरखेड़ा के चंदकेश ने मेरठ के आकाश, सैफनी के नदीम ने रामनगर के मुनेन्द्र...