पीलीभीत, नवम्बर 17 -- कलीनगर। ढकिया केसरपुर क्षेत्र में शनिवार की रात बाघ की दहशत चरम पर पहुंच गई जब नियमित निगरानी में लगी वन विभाग की टीम पर अचानक बाघ गुर्रा उठा। रात की गश्त कर रही टीम जैसे ही गन्ने के घने हिस्से तक पहुंची, भीतर से तेज गुर्राहट सुनाई दी। टीम को पीछे हटकर सुरक्षित स्थान लेना पड़ा। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसके अलावा गांव पताबोझी में बाघ ने खेत में आवारा पशु का शिकार कर एक बार फिर से दहशत फैला दी। क्षेत्र के गन्ने के खेतों में पिछले कई दिनों से बाघ की लगातार हलचल बनी हुई है। खेतों की ऊंची और घनी फसल बाघ के लिए सुरक्षित छिपने की जगह बन गई है। ग्रामीणों और किसानों ने दिन में भी हल्की सरसराहट और पैरों के ताजे निशान देखे जाने की सूचना दी है, जिसके कारण खेतों में अकेले काम करना मुश्किल हो गया है।कई किसानों ने...