पीलीभीत, नवम्बर 16 -- पूरनपुर के ढकिया केसरपुर गांव में बुधवार रात गश्त के दौरान वन विभाग की टीम पर बाघ अचानक झपट पड़ा। टीम के मौके से पीछे हटने पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वनकर्मी क्षेत्र में बाघ की लगातार मूवमेंट पर निगरानी कर रहे थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है। इसके अलावा पतबोझी गांव में बाघ सुबह फिर देखा गया। इससे दहशत बढ़ गई है। हाथियों से काबिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...