प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 24 -- ढकवा (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर आसपुर देवसरा के ढकवा ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति, बेटा, बेटी सहित एक सहेली घायल हो गए। मृतका के पति इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत बताए गए। हरियाणा के धारू एंडा निवासी 64 वर्षीय अरविंद योगी नई दिल्ली के जवाहर पार्क क्षेत्र में रहते हैं। वह अपनी 60 वर्षीय पत्नी सरोज, 37 वर्षीय बेटे मनीष योगी, 34 वर्षीय बेटी सरिता और पत्नी की सहेली 65 वर्षीय चंद्रकला के साथ कार से गंगा स्नान के लिए महाकुम्भ आए थे। महाकुम्भ से वाराणसी जाने के बाद वहां से सोमवार को अयोध्या जा रहे थे। कार उनका बेटा मनीष चला रहा था। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर आसपुर देवसरा के ढकवा ओवरब्रिज पर दोपहर कर...