विकासनगर, नवम्बर 20 -- ग्राम ढकरानी सड़कों की बदहाली ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। गांव की अधिकतर सड़कें खराब होने के कारण ग्रामीणों का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़कों की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत की है। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों के निर्माण कराने की मांग भी सरकार से की है। आबादी के लिहाज से विकासनगर ब्लाक के सबसे बड़े गांव ढकरानी में पिछले काफी समय से सड़कों का निर्माण नहीं हो पाने के कारण स्थिति गंभीर हो रही है। गांव के विभिन्न क्षेत्रों में मेन रोड और गलियों में जर्जर हो चुकी सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। जर्जर सड़कों की परेशानी बारिश आने पर और पाइप लाइनों से लीकेज होने पर दोगुना हो जाती है। सड़कों पर बने गड्ढों में जलभराव होने से समस्या गंभीर हो गई है। ग्राम निवासी अमित पा...