एटा, जून 25 -- गांव ढकपुरा में जातीय विवाद को लेकर पुलिस सतर्क है। बुधवार को भी गांव में पुलिस फोर्स तैनात रहा। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से भी हमले की तहरीर दी गई है। पुलिस के अनुसार पुलिस ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी में दोनों की तहरीर को जोड़ा गया। इसके आधार पर मामले की जांच पुलिस कर रही हैं। बता दें कि थाना अवागढ़ के गांव ढकपुरा में बरात आई थी। आरोप लगे थे कि ठाकुर समाज ने दलित समाज की बरात नहीं चढ़ने दी थी और बाद में काफी हंगामा हुआ था। हंगामा के बाद पथराव शुरू हो गया था। पथराव के दौरान पत्थर लगने से सिपाही के काफी चोट आई थी, जिनका आगरा में उपचार चल रहा है। पूरे मामले में पुलिस ने अपनी तरफसे रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अवागढ़ में तैनात एसआई विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव ढकपुरा में बरात रोकते हुए जातीय उन्माद ...