पलामू, नवम्बर 28 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर बिहार सीमा से सटे ढकचा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगे सभी स्टाल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ देखी गई। मंईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना का पोर्टल नही खुलने के कारण महिलाएं निराश होकर घर लौट गई। वीणा देवी, राधिका देवी ने बताया कि मंईया सम्मान योजना का लाभ नही मिल रहा है, शिविर में आवेदन लेकर आये थे, लेकिन काम नही हो सका। शिविर में हेल्थ कैंप में काफी भीड़ देखी गई, डा देवेंद्र कुमार ने बताया कि बीपी, शुगर सहित अन्य जांच शिविर में किया गया है। उन्होंने कहा कि 110 मरीजों का इलाज एवं जांच किया गया है। सीओ मनीष सिन्हा ने कहा कि विभिन्न विभागों के 150 आवेदन आया है, शिविर में...