जमुई, मार्च 18 -- जमुई. सदर थाना क्षेत्र के ढंड गांव सोमवार की देर शाम बदमाशों की गोलीबारी से धर्रा गया. इस गोलीबारी में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल महिला को प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जबकि दूसरे घायल का इलाज किया जा रहा है. घायलों में ढंड गांव निवासी स्व रामधनी महतो के 60 वर्षीय पुत्र चांदो महतो तथा स्व भूटी ठाकुर की 60 वर्षीय पत्नी सुमा देवी शामिल हैं. घायल चांदो महतो द्वारा बताया गया कि ढंड गांव निवासी कारु महतो का दामाद रंजीत महतो और नाती अविनाश महतो के बीच सोमवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद को सुलझाने को लेकर गांव में देर शाम पंचायत कराया जा रहा था. इसी दौरान अविनाश म...