रुडकी, सितम्बर 20 -- ढंडेरा स्थित बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने शहर के कई स्थानों पर एटीएम से पैसे चोरी करने की बात भी कबूली है। 19 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ढंडेरा के एटीएम पर कुछ संदिग्ध युवकों को भीड़ ने पकड़ रखा है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पाया कि स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को एटीएम के अंदर पकड़ रखा है। पकड़े गए युवकों की पहचान 24 वर्षीय जमाल निवासी जैनपुर झन्झेड़ी, 28 वर्षीय सलमान और 22 वर्षीय आदित्य पाल निवासी लंढौरा के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सलमान 2016 में जेल गया था। जहां उसे आरिफ और अफरोज नाम के कैदियों ने ए...