रुडकी, फरवरी 27 -- रुड़की-लक्सर मार्ग पर पड़ने वाली नगर पंचायत ढंडेरा से होकर गुजर रही रेलवे लाइन पर फाटक बना है। यह रेलवे फाटक स्थानीय लोगों के लिए नासूर बन गया है। फाटक पर लंबे समय से लोग ओवर ब्रिज या अंडर पास बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि से लेकर रेलवे प्रशासन तक ज्ञापन और शिकायत देकर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। बीच में इस लाइन पर फाटक बनाने का काम शुरू हुआ जरूर था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह काम बंद कर दिया गया था। अब आए दिन गुजरने वाली 40 से अधिक ट्रेनों के चलते फाटक बंद रहता है। ऐसे में रोजाना स्कूली बच्चे और एंबुलेंस आदि वाहन फाटक खुलने का काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। यह फाटक आबादी के बीच होने के चलते राहगीरों के लिए परेशा...