नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में लगातार आ रही दिक्कतों ने अभ्यर्थियों को नाराज कर दिया है। रात से लेकर दिन तक साइट ठप रहने और बार-बार क्रैश होने की वजह से कई उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। नतीजा यह हुआ कि गुस्साए छात्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एक्स पर आयोग को जमकर खरी-खोटी सुनाई। किसी ने आयोग को निकम्मा कहा तो किसी ने तंज कसते हुए लिखा, "ढंग की वेबसाइट तो बना लेते... पैसे नहीं हैं तो हम सब मिलकर चंदा दे देंगे।"छात्रों का गुस्सा सोशल मीडिया पर एक्स पर एक यूजर @Pushkar91633697 ने लिखा, "काम कुछ करेंगे नहीं बस इनसे भाषण दिलवाओ। बातें ऐसी करें जैसे यूपीएससी इनके सामने कुछ नहीं।" वहीं, @gaitonday07 ने भड़ास निकालते हुए लिखा, "इतना निकम्मा आयोग आज तक नहीं देखा ...