रामपुर, जुलाई 26 -- अगर आपके पास ड्रोन है और उसे किसी भी कार्य में प्रयोग में लाते है तो उसकी जानकारी संबंधित थाने को दें ,वरना तीन दिन के बाद ड्रोन होने की जानकारी सामने आने पर पांच लाख रूपए का जुर्माना और केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी,ये फैसला रामपुर पुलिस ने लगातार क्षेत्र में उड़ रही अफवाहों को लेकर लिया है। जिले में लगातार ड्रोन देखे जाने की बात सामने आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन के बाद लगातार हंगामा भी हो रहा है। लोग पूरी रात गांवों के साथ ही घरों की रखवाली कर रहे है। जिस कारण जिले के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अब इस परेशानी के समाधान के लिए रामपुर पुलिस ने एक नया कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने ड्रोन संचालकों को दिशा-निर्देश जारी किए है। इनके कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में ड्रोन ...