अमरोहा, जुलाई 18 -- मंडल के सभी जिलों में बीते कुछ दिनों से रात के समय आसमान में संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखने की खबरों ने दहशत का माहौल बना दिया है। अमरोहा से शुरू हुआ यह 'ड्रोन हल्ला' अब संभल, रामपुर और मुरादाबाद तक फैल चुका है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हैं, ग्रामीण रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं, फायरिंग तक की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस और प्रशासन ने अभी तक इस पूरे मामले में कोई ठोस जांच या आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है। उल्टा कुछ मामलों में शरारत या अफवाह बताकर बात को टाल दिया गया, इतना ही नहीं कई स्थानों पर चोरी के लिए रेकी के शक में भीड़ ने युवकों की पिटाई भी कर दी, जबकि बाद में पता चला कि वे यूट्यूबर या आम युवक थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और ऑडियो क्लिप्स ने इस डर को और गहरा कर दिया है। अमरोहा ...