अमरोहा, जून 22 -- मोहर्रम के जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। ड्रोन से भी निगरानी कराई जाएगी। इसके अलावा रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। एसडीएम-सीओ ने स्थानीय नागरिकों के अलावा आयोजन से जुड़े लोगों से संवाद करते हुए अधीनस्थों को जुलूस से जुड़ीं व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक में एसडीएम सुनीता सिंह व सीओ अवधभान भदौरिया ने आगामी मोहर्रम में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं करने पर जोर दिया। इसके साथ ही अफसरों ने नगर पंचायत, स्वास्थ्य व बिजली विभाग से संबंधित तैयारियों की बावत आयोजकों से बातचीत की। समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। कहा कि दूसरे धर्मों के लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखें, कहीं भी किसी तरह की विवाद की स्थि...