लखनऊ, मई 11 -- लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में नाले-नालियों की सफाई में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक तथा शासन ने 5 मई को आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई, सर्वे और मैपिंग अब ड्रोन कैमरों की निगरानी में की जाएगी। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि बरसात के मौसम में जलभराव से भी बेहतर तरीके से निपटा जा सकेगा। प्रदेश के सभी जिलों में ड्रोन कैमरों के जरिए नालों का सर्वे कराया जाएगा। सफाई के बाद उनकी मैपिंग की जाएगी। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या अधिक रहती है, उन्हें चिन्हित कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था भी कराई जाएगी। शासन ने ऐसे क्षेत्रों में एंटी लार्वा स्प्रे कराने और खुले नालों को ढकने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिय...