वाराणसी, जुलाई 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को कांवर मार्ग का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि गुड़िया बार्डर से मोहनसराय तक हाईवे की एक लेन कांवरियों के लिए आरक्षित रहेगी। इस पर क्यूआरटी की 10 टीमें 24 घंटे तैनात रहेंगी और 8 ड्रोन तथा 200 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।मोटर साइकिल के 20 दस्ते लगातार भ्रमण करेंगे। लगभग 1500 पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। कुल 10 अस्थाई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। प्राइवेट शिविर संचालक भी सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे, वालंटियर्स रखेंगे। थाना प्रभारी डीजे संचालकों से बैठक कर डीजे की ऊंचाई तथा मानक के अनुसार वाल्यूम रखने के लिए बताएंगे। कांवरियों के मोहनसराय से शहर में प्रवेश करने के लिए भी डेडिकेटेड लेन रहेगी। मार्ग में पड़ने वाले दुकानों के मालिक अपने नाम का स्पष्ट...