मिर्जापुर, फरवरी 19 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका चुनार के सभागार में मंगलवार को शहरी भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण की योजना का शुभारंभ किया गया। भारत सरकार के भूमि सर्वेक्षण एवं नोडल अधिकारी बी पांडेय, उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद और अधिशासी अधिकारी राजपति बैस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर योजना का आगाज किया। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत इस योजना में ड्रोन सर्वे के माध्यम से पूरे नगर पालिका क्षेत्र का विस्तृत नक्शा तैयार किया जाएगा। नोडल अधिकारी बी. पांडेय ने बताया कि जिस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में घरौनी योजना के तहत भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं, उसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी भूमि अभिलेख तैयार कर नागरिकों को उनके स्वामित्व का प्रमाण दिया जाएगा। इस दौरान मेजर कृप...