पूर्णिया, फरवरी 13 -- केनगर, एक संवाददाता।नगर पंचायत चम्पानगर के क्षेत्र में कोटिवा एग्रो साइंस के द्वारा एग्रीकल्चर ड्रोन पायलट रवीश पवार और अवनीश यादव की मदद से कोहवारा गांव एवं रामनगर गांव के कई एकड मक्का फसल में एनपीके और मेग्नीशियम का छिड़काव किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन तकनीक किसानों के लिए एक वरदान की तरह है। जलवायु अनुकूल कृषि क्षेत्र में ट्रायल के रूप में अभी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर ड्रोन की मदद से खेतों में दवा और खाद का छिड़काव करने से समय और लागत दोनों की बचत होती है। लागत में 25 फीसदी तक कमी आ सकती है। मौके पर किसान सुदिष्ट कुमार सिंह, शंकर सिंह, कोहवारा पैक्स अध्यक्ष बीरबल कुमार मंडल, चंदन कुमार मंडल, मुन्ना विश्वास आदि शामिल थे।

हिंदी हि...