जयपुर, अगस्त 11 -- राजस्थान के जयपुर जिले में कल देश के पहले ड्रोन आधारित कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) प्रयोग की शुरुआत होने जा रही है। रामगढ़ बांध क्षेत्र में दोपहर 2 बजे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा इसकी औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस ऐतिहासिक प्रयोग के लिए केंद्र और राज्य सरकार के तमाम विभागों से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। देश में यह पहली बार होगा जब प्लेन की जगह ड्रोन का उपयोग करके कृत्रिम बारिश करवाई जाएगी। अब तक क्लाउड सीडिंग के लिए हवाई जहाज का ही उपयोग किया जाता रहा है। यह प्रयोग एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है और इसमें अमेरिका व बेंगलूरु की टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी जेन एक्स एआई कृषि विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है। रामगढ़ बांध पर होने वाले इस विशेष ट्रायल के लिए 60 ड्रोन क्लाउड सीडिंग टेस्ट ड्राइव्स की योजना है। इस अवसर प...