अररिया, फरवरी 17 -- रानीगंज। एक संवाददाता मझुवा पश्चिम पंचायत के इंद्रपुर गांव में स्थित पैक्स कार्यालय के प्रांगण में ड्रोन तकनीक के उपयोग को लेकर किसानों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव थे। विधायक ने रिमोट के माध्यम से ड्रोन उड़ाया। मक्के के बीज कंपनी के अधिकारियों ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों को ड्रोन तकनीक से काफी फायदा मिलेगा। ड्रोन से फसल के हर स्टेज में आसानी से छिड़काव किया जा सकता है। ड्रोन से छिड़काव करने पर पौधों की पत्तियों के दोनों और दवा का छिड़काव होता है। ड्रोन से छिड़काव होने पर समय के बचत के साथ मक्के व अन्य फसल के पैदावार अच्छी होती है। कृषि विशेषज्ञों में ड्रोन के माध्यम से छिड़काव की विधि को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि मक्के की फसल बढ़ने के बाद दवाइयों क...