संभल, जुलाई 23 -- श्रावण मास की शिवरात्रि पर जिलेभर के शिवालयों में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हरिद्वार, ब्रजघाट, राजघाट समेत विभिन्न गंगा घाटों से कांवड़ और गंगाजल लेकर लौटे शिवभक्तों ने 87 प्रमुख मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। जिले के 10 प्रमुख शिवालयों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई, जबकि पुलिस-पीएसी और आरएएफ की तैनाती के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। सादातबाड़ी स्थित शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने ड्रोन के माध्यम से पुष्पवर्षा की, जो देखने वालों को भावविभोर कर गई। भोर से ही शिवालयों पर लंबी कतारें लग गई थीं। जय शिव शंकर, बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से पूरा जिला गूंज उठा। प्रशासन की ओर से जलाभिषेक को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जगह-जगह पुलिस पिकेट्स और बैरिकेडिंग की गई थी। अधिका...