गुड़गांव, सितम्बर 23 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने शहर में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एक नया और प्रभावी अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, गलत लेन में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में 22 सितंबर को चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 194 वाहन चालकों के चालान काट कर 1.43 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। अक्सर देखने में आता है कि वाहन चालक बिना किसी संकेत के अचानक लेन बदलते हैं या गलत लेन में गाड़ी चलाते हैं, जिससे बड़े हादसे होते हैं। इन गलतियों को रोकने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल कर निगरानी शुरू की है। ड्रोन की मदद से पुलिस उन चा...