वाराणसी, दिसम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पतंगबाजी के सीजन में फिर से चाइनीज मंझे से लोग जख्मी हो रहे हैं। इसे लेकर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कैंट पुलिस ने रविवार को नदेसर इलाके में ड्रोन से निगरानी की। साथ ही लोगों को जागरूक करने के साथ ही हिदायत दी कि बच्चे चाइनीज मंझे का इस्तेमाल करते पकड़े गए तो अभिभावकों पर केस दर्ज किया जाएगा। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि नदेसर स्थित जोनल कार्यालय की छत से ड्रोन उड़ाकर आसपास के इलाकों की छतों पर पतंग उड़ा रहे बच्चों-बड़ों को ट्रेस किया गया। इसके बाद पुलिस उन तक पहुंची और चाइनीज मंझे का इस्तेमाल न करने की अपील की। साथ ही अभिभावकों को बताया गया कि इसका इस्तेमाल हुआ तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आसपास के दुकानदारों को भी जागरूक किया गया। ड्रोन से निगरानी का अभियान शहर के अन्य थाना क...