सीतापुर, सितम्बर 25 -- मानपुर, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र कटिया एवं राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संस्थान ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त सहयोग से बिसवां विकास खंड के बजेहरा व बड़ेला गांव के तालाबों मे ड्रोन की सहायता से खरपतवार, कीट व तालाब में शैवाल नियंत्रण के लिए दवा के छिड़काव विधि पर प्रशिक्षण व प्रदर्शन कराया गया। इस मौके पर केवीके कटिया के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि मत्स्य पालन कर रहे तालाबों में पारंपरिक तरीकों से अधिक कुशल, सटीक और सुरक्षित तरीके से हम दवा का छिड़काव कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रोन से छिड़काव करते समय तालाब का आकार व रसायन तथा मौसम की स्थिति के अनुसार हमें छिड़काव करना चाहिए। क़ृषि विज्ञान केंद्र कटिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. दया शंकर श्रीवास्तव ने मत्स्य पालकों को बताया की ड्रोन तकनीक ...