हापुड़, जुलाई 26 -- गढ़, सिंभावली, बहादुरगढ़, ब्रजघाट क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से रात के समय आसमान में उड़ते ड्रोन कैमरों को लेकर दहशत का माहौल बन गया है। शुक्रवार की रात को भी गांव भगवंतपुर, अक्खापुर, पावटी, दौताई, लुहारी, ब्रजघाट और गढ़ नगर के विभिन्न मोहल्लों में रहस्यमय ढंग से उड़ते ड्रोन देखे गए। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। लोगों ने इसे खुफिया गतिविधि या आपराधिक साजिश मानते हुए पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे शरारती तत्वों की हरकत बताया है। ड्रोन की हलचल से ग्रामीण इतने भयभीत हैं कि रातों को वे अपने घरों के बाहर लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं। कई गांवों में युवकों ने सामूहिक गश्त शुरू कर दी है। क्षेत्र में बढ़ती दहशत और अफवाहों के चलते एसडीएम अंकित कुमार वर्मा और सीओ वरुण मिश्रा खुद गांव-गांव पहुंचकर...