अमरोहा, अगस्त 2 -- जिले में उड़ रहीं ड्रोन की अफवाहों को रोकने के लिए अमरोहा पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। शुक्रवार को भी भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अभियान चलाकर लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर जिले के सभी सीओ, थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आम जनमानस के साथ गोष्ठियां आयोजित की। वर्तमान समय में ड्रोन से जुड़ी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही अफवाहों के संबंध पेम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। एसपी द्वारा स्पष्ट किया गया कि ड्रोन संबंधी कई प्रकार की भ्रामक जानकारियां व अफवाहें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर फैलाई जा रही हैं, जो पूर्णतः असत्य एवं भ्रम उत्पन्न करने वाली हैं। आम लोगों से ऐसे किसी भी फर्जी या अफवाहयुक्त संदेश को न तो शेयर करने और न ही ...